शीत सी शीतल पाखी सा माझिल
दो दिलों की दास्ताँ है दोस्ती...
कभी कशिश तो कभी तलब है
तो कभी तलबगार है दोस्ती..
मतलब की इस दुनिया से परे
अनबुझे लम्हों की बयां है दोस्ती
गुजरा कल आज की जुबान
और आने वाले पल की कहानी
वक़्त की मिजान है दोस्ती
चाँद भी कायल है जिस रिश्ते
का उसका नाम है दोस्ती
हर एहसास सा है मेरे दिल में तमिल
मेरे जीने का अरमान है दोस्ती
दो दिलों की दास्ताँ है दोस्ती...
कभी कशिश तो कभी तलब है
तो कभी तलबगार है दोस्ती..
मतलब की इस दुनिया से परे
अनबुझे लम्हों की बयां है दोस्ती
गुजरा कल आज की जुबान
और आने वाले पल की कहानी
वक़्त की मिजान है दोस्ती
चाँद भी कायल है जिस रिश्ते
का उसका नाम है दोस्ती
हर एहसास सा है मेरे दिल में तमिल
मेरे जीने का अरमान है दोस्ती
No comments:
Post a Comment