♥♥̲̅̅H̲̲̅̅̅A̲̲̅̅̅P̲̲̅̅̅P̲̲̅̅̅Y̲̅ ̲̅̅B̲̲̅̅̅I̲̲̅̅̅R̲̲̅̅̅T̲̲̅̅̅H̲̲̅̅̅D̲̲̅̅̅A̲̲̅̅̅Y̲̅♥♥
आया था पल सुहाना लेके दिन दीवाना..
हुई महसूस कुछ ख़ुशी इन गुजरे पलों में
लगा बेहतर हमें इब्तेदा यूँ मुस्कुराना
शुक्रिया आप सभी का दिया जो ये नजराना...
अब के सावन ये जो मेरे साथ हुई है
पलकें खुली और आगाज़ हुई है..
दिन था इस दुनिया में आने का
सुबह ही यादों की बरसात हुई है..
कुछ यार थे कुछ रह गए राहों में
गुजरते सालों में कुछ खास हुआ है..
सपने न हुए मेरे हकीकत तो क्या...
उन सपनो को जीने की आदत हुई है..
आज गर किसी का है तो कल मेरा भी होगा..
उम्मीद ही सही इबादत हुआ है..
किसी ने खूब कहा है तू ही बता ज़िन्दगी मैं कैसे तुझे अपने प्यार के दायरे में समो कर रखूं जो की तेरी हर सुबह जीने के एक दिन कम कर देती है..उम्र के २५वें बसंत में आने की ख़ुशी साथ ही गुजरे लम्हों की खलिश भी है उन्हें और जीने के लिए...शुक्रिया उपरवाले और ज़िन्दगी तेरी नेमतों का..
आया था पल सुहाना लेके दिन दीवाना..
हुई महसूस कुछ ख़ुशी इन गुजरे पलों में
लगा बेहतर हमें इब्तेदा यूँ मुस्कुराना
शुक्रिया आप सभी का दिया जो ये नजराना..
आया था पल सुहाना लेके दिन दीवाना..
हुई महसूस कुछ ख़ुशी इन गुजरे पलों में
लगा बेहतर हमें इब्तेदा यूँ मुस्कुराना
शुक्रिया आप सभी का दिया जो ये नजराना...
अब के सावन ये जो मेरे साथ हुई है
पलकें खुली और आगाज़ हुई है..
दिन था इस दुनिया में आने का
सुबह ही यादों की बरसात हुई है..
कुछ यार थे कुछ रह गए राहों में
गुजरते सालों में कुछ खास हुआ है..
सपने न हुए मेरे हकीकत तो क्या...
उन सपनो को जीने की आदत हुई है..
आज गर किसी का है तो कल मेरा भी होगा..
उम्मीद ही सही इबादत हुआ है..
किसी ने खूब कहा है तू ही बता ज़िन्दगी मैं कैसे तुझे अपने प्यार के दायरे में समो कर रखूं जो की तेरी हर सुबह जीने के एक दिन कम कर देती है..उम्र के २५वें बसंत में आने की ख़ुशी साथ ही गुजरे लम्हों की खलिश भी है उन्हें और जीने के लिए...शुक्रिया उपरवाले और ज़िन्दगी तेरी नेमतों का..
आया था पल सुहाना लेके दिन दीवाना..
हुई महसूस कुछ ख़ुशी इन गुजरे पलों में
लगा बेहतर हमें इब्तेदा यूँ मुस्कुराना
शुक्रिया आप सभी का दिया जो ये नजराना..
No comments:
Post a Comment