कभी साज कभी गीत तो कभी मौसम बदल जाते हैं
नही बदलता कुछ तो बस यादों का मौसम क्योंकि...
ये बदले तो जीने के एहसास गुम हो जाते हैं........
एहसास जब खो जाते हैं तो दिल आवारा
और धड़कन वक़्त के पन्नो में खो जाते हैं..
मौसिकी में और नजारों में और न जाने कहाँ कहाँ
नज़रें तुमको ढूँढा करती है नहीं मिलता तो बस तेरा निशान..
लम्हों के पत्ते जब यादों से जुड़ जाते हैं...
तो लगता है ज़िन्दगी सवरने वाली है
और उस सुनहरे कल को संजोये
स्वर्णिम पंख लगा मन स्वप्नील आकाश में हिलोरे लेता है..
मानो जैसे समंदर की लहरें साहिल को छुने बढ़ चली हैं..
ये और बात है की ख़ुशी के पल पलछिन होते हैं..
वो तो हवा से बेतरतीब होते हैं खो जाते हैं..
बस गर कुछ रह जाता है तो यादों का एहसास..
कभी जिनके सहारे ज़िन्दगी गुजरती है तो
कभी विस्मित हो ठहर जाती है..
नही बदलता कुछ तो बस यादों का मौसम क्योंकि...
एहसास जब खो जाते हैं तो दिल आवारा
और धड़कन वक़्त के पन्नो में खो जाते हैं..
मौसिकी में और नजारों में और न जाने कहाँ कहाँ
नज़रें तुमको ढूँढा करती है नहीं मिलता तो बस तेरा निशान..
लम्हों के पत्ते जब यादों से जुड़ जाते हैं...
तो लगता है ज़िन्दगी सवरने वाली है
और उस सुनहरे कल को संजोये
स्वर्णिम पंख लगा मन स्वप्नील आकाश में हिलोरे लेता है..
मानो जैसे समंदर की लहरें साहिल को छुने बढ़ चली हैं..
ये और बात है की ख़ुशी के पल पलछिन होते हैं..
वो तो हवा से बेतरतीब होते हैं खो जाते हैं..
बस गर कुछ रह जाता है तो यादों का एहसास..
कभी जिनके सहारे ज़िन्दगी गुजरती है तो
कभी विस्मित हो ठहर जाती है..
dedicated to all people who have added some wonderful memories and moments to my beautiful life to make it more glorious...
ReplyDelete